#IPLAuction2020 #YashasviJaiswal #RajasthanRoyals #IPL2020
आईपीएल 2020 की नीलामी गुरूवार को पूरी हो गई। कई बड़े नाम कई बड़ी टीमों में शामिल हो गए, पर इन सभी बड़े नामो में इक नाम जिस पर सबकी नज़र टिक गई, वो नाम था उत्तरप्रदेश के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल का। भारतीय अंडर 19 टीम में खेलने वाले यशस्वी का नाम आज हर जगह लिया जा रहा है। 17 साल के यशस्वी को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया। वह इस नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा भारतीय हैं।